17.2 करोड़ की लागत से सेक्टर 12A और वॉर्ड नम्बर 6 में 3.16 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा 29 सितम्बर, 2021 को 17.2 करोड़ की लागत से सेक्टर 12A, वॉर्ड नम्बर 6 और 3.16 करोड़ की लागत से कन्हई गांव, वार्ड नम्बर 32 में कम्यूनिटी सेंटर, सहित नगर निगम गुरुग्राम में कुल 32 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया जो निम्न हैं-

1- वार्ड नम्बर 4 के अंतगर्त सेक्टर 21 और 22 के पार्कों का नवीनीकरण
2- सेक्टर 12A में सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास
3- धनवापुर फाटक से द्वारा एक्सप्रेसवे तक सड़क निर्माण
4- वार्ड नम्बर 19 के अंतर्गत सेक्टर 15-1 के ग्रीन बेल्ट का नवीनीकरण
5- वार्ड न० 19 के अंतर्गत सेक्टर 15 ,सेक्टर 30 और 40 के पार्कों का नवीनीकरण
6- वार्ड नंबर 19 के अंतर्गत सेक्टर 15-2 के ग्रीन बेल्ट का नवीनीकरण
7- वार्ड नंबर 20 के सभी वर्गों का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण
8- वार्ड नंबर 21 के सभी वर्गों का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण
9- वार्ड नंबर 32 स्थित कन्हई गांव में सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास

विकास कार्यों के शिलान्यास के उपरान्त राव इंद्रजीत सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया एवं मीडिया बंधुओं से बातचीत की।