Inauguration of Mission Amrit Sarovar in Chandla Dungerwas Gurgaon

आने वाले समय में हमारे लिए बिना पानी के जीना कठिन हो जाएगा, ऐसे में  हम सभी को जल की महत्ता समझते हुए इसके संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे।

~ राव इंद्रजीत सिंह

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पचगांव के चांदला डूंगरवास में अमृत सरोवर के अंतर्गत पावरग्रिड के सहयोग व जिला प्रशासन के माध्यम से गुरुजल सोसाइटी द्वारा पुनर्जीवित किए जा रहे गांव के जोहड़ का शिलान्यास/ शुभारंभ करने पहुंचे।
अपने संबोधन में कहा कि यह योजना दक्षिण हरियाणा के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी, दशकों के बाद केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश मे इस सार्थक पहल की शुरुआत की गई है कि कैसे हम जल संरक्षण के इन प्राकृतिक संसाधनों को सहेजते हुए अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर व जल से पूर्ण वातावरण देकर जाएं। पहले के समय में गांव के जोहड़ पानी के अन्य स्रोतों जैसे कि कुएं आदि को रिचार्ज करने के प्रमुख माध्यम होते थे, लेकिन समय के साथ हुए बदलाव व लोगों की उदासीनता के चलते आज लगभग अधिकतर गांवों में जोहड़ व तालाब पूरे गांव के गंदे पानी की निकासी का साधन बन कर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया हमारी धरा के जल स्त्रोतों को प्रदूषित करने के साथ साथ हमारे जल संरक्षण के प्राकृतिक संसाधनों के अस्तित्व को भी मिटा रही हैं।
आज भारत सरकार ने हमें यह अवसर प्रदान किया है कि हम अपने इन प्राकृतिक संसाधनों को पुनर्जीवित करने के लिए सामूहिक प्रयास करें। यह परिवर्तन हमको स्वयं के लिए करना है। इस दौरान उन्होंने जिला में इस मुहिम को शिखर तक ले जाने के लिए विभिन्न कंपनियों, इंडस्ट्रीज व सामाजिक संस्थाओं से भी सहयोग के लिए आह्वान किया।
मिशन अमृत सरोवर के तहत अगले एक साल में पूरे प्रदेश में 1650 जोहड़ों व तालाबों को पुनर्जीवित व जीर्णोद्धार करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें सभी जनसाधारण की सहभागिता अपेक्षित है।

Leave A Reply