मानेसर में आयोजित उद्घाटन और शिलान्यास समारोह

केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह आज HSIIDC ऑडिटोरियम, मानेसर में आयोजित उद्घाटन और शिलान्यास समारोह में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने ₹191 करोड़ की 42 विकास एवं जनकल्याणकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ ही स्थानीय नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम के उपरांत मीडिया बंधुओं से भी बातचीत की। ये कदम विकास के प्रति हमारे समर्पित प्रयासों को दर्शाते हैं।

मानेसर में आयोजित कार्यक्रम में ₹191 करोड़ की 42 निम्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

  1. गांव फाजलवास, (मानेसर) में जलापूर्ति उद्घाटन
  2. गांव नैनवाल, (मानेसर) जलापूर्ति उद्घाटन
  3. गांव नैनवाल, (मानेसर) में जलापूर्ति प्रणाली का उद्घाटन।
  4. गांव नवादा फतेहपुर, (मानेसर) में जलापूर्ति प्रणाली का उद्घाटन।
  5. गांव फाजिल वास, (मानेसर) में सिविल लाइन का उद्घाटन।
  6. गांव रामपुरा, (मानेसर) में सिविल लाइन का उद्घाटन
  7. गांव रामपुरा, (मानेसर) में जलापूर्ति प्रणाली का उद्घाटन
  8. लेन 4, (मानेसर) में विभिन्न स्थान पर सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन।
  9. गांव कुकड़ौला, (मानेसर) में सीवर लाइन का उद्घाटन
  10. जॉन 6, (मानेसर) में विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन
  11. जॉन 5, (मानेसर) में विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन
  12. जॉन 56 और 7, (मानेसर) में विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन
  13. जॉन 7, (मानेसर) में विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन
  14. गांव लखनौला, (मानेसर) में सीमेंट कांक्रीट सड़क (मेन फिरनी) का शुभारंभ
  15. गांव लखनौला (मानेसर) में इंटरलॉकिंग टाइल से विभिन्न गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ
  16. रामपुर चौक से गांव लखनऊला, (मानेसर) तक सीमेंट कांक्रीट रोड का शिलान्यास
  17. गांव नवादा फतेहपुर, (मानेसर) से गांव लखनऊला तक सीमेंट कंक्रीट रोड का शिलान्यास
  18. गांव लखनौला, (मानेसर) में 03 एमएलडी एसटीपी का शिलान्यास
  19. गांव बाद में गांव नवादा फतेहपुर, (मानेसर) तक सीमेंट कांक्रीट रोड का शिलान्यास
  20. गांव बढ़ा (मानेसर) में इंटरलॉकिंग टाइल से विभिन्न गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ
  21. गांव कासन, (मानेसर) में इंटरलॉकिंग टाइल से विभिन्न गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ
  22. गांव बढ़ा, (मानेसर) में सीमेंट कांक्रीट सड़क (मेन फिरनी) का शिलान्यास
  23. गांव नवादा फतेहपुर, मानेसर में सीमेंट कंक्रीट के मेन रोड का शिलान्यास
  24. गांव का आसान, (मानेसर) में सीमेंट कांक्रीट सड़क (मेन फिरनी) शिलान्यास
  25. गांव नवादा फतेहपुर, (मानेसर) में इंटरलॉकिंग टाइल से विभिन्न गलियों के निर्माण का शुभारंभ
  26. गांव नहानपुर कासन से गांव नवादा फतेहपुर, (मानेसर) तक सड़क का शिलान्यास
  27. गांव फाजिलवास (मानेसर) में सीमेंट कंक्रीट के मेन रोड का शिलान्यास
  28. गांव खोह (मानेसर) में सीमेंट कंक्रीट के मेन रोड का शिलान्यास
  29. गांव सिकंदरपुर बढ़ा (मानेसर) में सीमेंट कांक्रीट सड़क मेन फिरनी का शिलान्यास
  30. गांव फाजलवास (मानेसर) में इंटरलॉकिंग टाइल से विभिन्न गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ
  31. गांव नैनवाल (मानेसर) में इंटरलॉकिंग टाइल से विभिन्न गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ
  32. गांव सिकंदरपुर बढ़ा (मानेसर) में इंटरलॉकिंग टाइल से विभिन्न गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ
  33. गांव रामपुरा (मानेसर) में इंटरलॉकिंग टाइल से विभिन्न गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ
  34. गांव बरौली (मानेसर) में इंटरलॉकिंग टाइल्स से विभिन्न गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ
  35. गांव मानेसर (मानेसर) में जलापूर्ति वितरण प्रणाली का शिलान्यास
  36. गांव मानेसर में इंटरलॉकिंग टाइल्स से विभिन्न गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ
  37. गांव कुकड़ौला (मानेसर) में इंटरलॉकिंग टाइल से विभिन्न गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ
  38. गांव मानेसर (मानेसर) में सीवर लाइन का शिलान्यास
  39. इरिस मॉल से वाटिका चौक (मानेसर) तक सीमेंट कांक्रीट रोड का शिलान्यास
  40. गांव कुकड़ौला में परशुराम भवन का शिलान्यास
  41. पंचगांव से फरुखनगर वाया जमालपुर 17 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण व हेली मंडी से फरुखनगर 15 किलोमीटर सड़क का निर्माण
  42. नौरंगपुर सरकारी विद्यालय के नए भवन की शुरुआत