गुरूग्राम रेलवे स्टेशन पर FOB और 2 एस्केलेटर का उद्घाटन

Rao Inderjit Singh

राव इन्‍द्रजीत सिंह (Rao Inderjit Singh) ने गुरूग्राम रेल स्टेशन (Gurugram Railway Station) फुट-ओवर-ब्रिज और 2 एस्केलेटर का उद्घाटन किया तथा पटौदी में एक सीमित ऊँचाई वाले सब-वे की आधारशिला रखी.

पटौदी (Pataudi) में रेलवे क्रासिंग संख्या-46 के स्थान पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक सीमित ऊँचाई वाले सब-वे की आधारशिला भी रखी. इस अवसर पर गुरूग्राम महापौर मधु आज़ाद के साथ निगम पार्षद, दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (Divisional Railway Manager) एस.सी. जैन और उत्तर रेलवे के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

फुट-ओवर-ब्रिज पर एस्केलेटरों के प्रावधान से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों को सुविधा होगी. पटौदी में रेलवे क्रासिंग संख्या-46 के स्थान पर सीमित ऊँचाई वाले सब-वे के निर्माण से हल्के वाहनों का आवागमन सुगम होगा.

इस अवसर पर बोलते हुए राव इन्‍द्रजीत सिंह ने कहा कि गुरूग्राम रेलवे स्टेशन पर फुट-ओवर-ब्रिज और एस्केलेटर का निर्माण 10.54 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है जबकि, पटौदी में सीमित ऊँचाई वाले सब-वे के निर्माण की लागत 2.45 करोड़ रुपये आई है.

उन्होंने कहा कि इस फुट-ओवर-ब्रिज के खुलने से स्टेशन के दोनों ओर के निवासियों को रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार से राजेन्द्र नगर की ओर जाने में सुविधा होगी जबकि फुट-ओवर-ब्रिज पर एस्केलेटर के प्रावधान से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को सुविधा होगी.