रेवाड़ी में हैफेड भंडारण परिसर, रामपुरा और दी रेवाड़ी केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, रेवाड़ी के राजियाका शाखा का उद्घाटन

केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी के गांव राजियाका में दी रेवाड़ी केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की नई शाखा और गांव रामपुरा में नवनिर्मित हैफेड भंडारण परिसर का उद्घाटन किया एवं इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए और स्थानीय ग्रामवासियों को संबोधित किया।
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पिछले 9 वर्षों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश में समान विकास की विचारधारा के साथ जनसेवा की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। प्रधान सेवक के रूप में नरेंद्र मोदी जी ने जनसेवा की भूमिका निभाई और हम सहयोगी के रूप में हर पल सक्रिय रहे हैं।
उन्होंने कहा कि,”मैं हरियाणा सरकार का धन्यवाद करता हूं कि गांव रामपुरा में 15 एकड़ जमीन पर बड़े महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जैसे जल, घर, बिजली सब स्टेशन सहित हैफेड का भंडारण केंद्र खोला गया है। अब अधिक अनाज का भंडारण रेवाड़ी में भी हो सकेगा जिससे किसानों को दूसरे जिलों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।”
इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हाल ही में नीति आयोग की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से एम्स को लेकर की गई बातचीत के दौरान उन्होंने एम्स की नींव का पत्थर जुलाई माह तक रखने का भरोसा दिया है। अब रेवाड़ी वासियों को एम्स के लिए और इंतजार नहीं करना पड़ेगा, रेवाड़ी जिला के माजरा भालखी में एम्स निर्माण को लेकर सभी कागजी प्रक्रिया इसी साल जुलाई माह तक पूरी करते हुए प्रधानमंत्री के करकमलों से जल्द ही एम्स का शिलान्यास करवाया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के रूप में एम्स प्रोजेक्ट विकास के नए द्वार खोलेगा।

https://youtu.be/wlIbHiQDGAg