₹9000 करोड़ की लागत से बन रहे देश के पहले 29.6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण।

केन्द्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इन्द्रजीत सिंह जी, आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली के उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जनरल वी.के. सिंह, सांसद श्री प्रवेश सिंह वर्मा और सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी के साथ देश के पहले एलिवेटेड हाईवे द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने गुरुग्राम पहुंचे।
हरियाणा के गुरूग्राम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक जल्द ही कनेक्टिविटी बेहतर होने जा रही है।

✅ दिल्ली-गुरूग्राम के बीच पुराने एनएच के साथ ही अब द्वारका एक्सप्रेस-वे का नया विकल्प मिलेगा।
✅इस एक्सप्रेसवे इंटेलिजेंट में ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आईटीएस) जैसी अत्याधुनिक सुविधा भी उपलब्ध होगी।
✅इस एक्सप्रेवे में टनल, अंडरपास, ग्रेड रोड, एलिवेटेड रोड़ और फ्लाईओवर पर फ्लाईओवर का निर्माण, एक्सप्रेसवे के दोनों ओर थ्री लेन सर्विस रोड़ का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
✅दिल्ली में इस एक्सप्रेसवे पर देश की सबसे चौड़ी 3.6 किलोमीटर लंबी 8 लेन की सुरंग बनाई जा रही है, जिससे हरियाणा और पश्चिमी दिल्ली के लोगों का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधा व सुगम संपर्क होगा।
✅दिल्ली और हरयाणा के लोगों को ट्रैफिक जैसी बड़ी समस्या से भी निजात मिलेगी।