75वें गणतंत्र दिवस पर राव तुला राम स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह आज 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेवाड़ी के राव तुला राम स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वर्ष 2047 में देश की स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में भारत को विकसित बनाने के लिए सभी वर्गों के सहयोग का निवेदन भी किया। हरियाणा को विकसित बनाने के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर, सुविकसित रेलवे लाइन, सुगम सड़क मार्ग पर भी जनसभा में उपस्थित लोगों को अवगत करवाया। जिनमें प्रमुख रूप से कल ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को समर्पित किया गया 10,141 करोड़ रुपयों की लागत से तैयार न्यू रेवाड़ी को न्यू खुर्जा से जोड़ता हुआ वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) है जिसेसे न केवल यह लॉजिस्टिक्स को सुव्यवस्थित करेगा, अपितु एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण को भी काफी कम करेगा। इस महत्वपूर्ण खंड का परिचालन पश्चिमी क्षेत्र से आने वाले सीमेंट, पत्थर, दूध/डेयरी, सफेद सामान और पार्सल यातायात सहित कंटेनर और एक्जिम यातायात के लिए एक विश्वसनीय और कुशल परिवहन नेटवर्क स्थापित करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। यह पूर्वी भाग से कोयला और इस्पात की निर्बाध आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगा, साथ ही उत्तरी भाग से खाद्यान्न, उर्वरक और सीमेंट के अतिरिक्त परिवहन की सुविधा प्रदान करता है, जो क्षेत्र के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

इस के अलावा रेवाड़ी रेल का विधुतीकरण, वन्दे भारत का रेवाड़ी में ही स्टॉपेज बनना अमृत भारत रेलवे योजना के अंतर्गत 262 करोड़ रूपयों की लागत से गुरुग्राम 25 करोड़ की लागत से पटौदी रेलवे स्टेशन 32 करोड़ रूपयों की लागत से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण भी होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी के निर्माण से दक्षिण हरियाणा के लोग अब पनियाला मोड, नारनौल से होते हुए केवल 3 घंटों में ही नौकरी व अन्य कार्यों के लिए सुगमता से चंडीगढ़ पहुंच जाते हैं। 1700 करोड़ रूपयों की लागत से रेवाड़ी पटौदी गुरुग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग और 2800 करोड़ रूपयों से रेवाड़ी नारनौल राजमार्ग भी लोगों की सुविधा में वृद्धि कर रहा है। क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जल्द ही 1300 करोड़ रुपयों के लागत से निर्मित होने वाले एम्स के शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा होगा। मोदी जी के ही मार्गदर्शन में देशवासियों को विभिन्न योजनाओं जैसे कि आयुष्मान भारत कार्ड से 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख तक कि नि:शुल्क इलाज भी उपलब्ध हुआ है, 19 करोड़ परिवारों को उज्जवला गैस योजना, 11 करोड़ किसान परिवारों को 6000 रुपयों की वार्षिक किसान सम्मान निधि से आज देश का हर वर्ग आज प्रशनचित है। भारत की अभूतपूर्व आर्थिक वृद्धि दर ने फ्रांस, यू.के, जापान जैसी सदृढ अर्थव्यवस्थाओं को भी पीछे छोड़ दिया है। पाँच शताब्दियों से भी अधिक की प्रतीक्षा के पश्चात भव्य राम मंदिर का निर्माण से समस्त देश अभीभूत है। केंद्रीय मंत्री ने कहा की आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सही दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कार्यक्रम में परेड की सलामी लेने के उपरांत प्रदेश की बेटियों द्वारा राष्ट्रभक्ति से सराबोर गीत संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति को भी देखा। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सुंदर झांकियों का अवलोकन भी किया व हरियाणा प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरस्कार भी प्रदान किये।