46.49 करोड़ रुपयों की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास

9 अगस्त को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम पहुंचे और लगभग 46.49 करोड़ रुपयों की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।

शुभारंभ:
1: वार्ड नंबर 2 C D ब्लॉक ज़ोन 11 रेलवे ट्रैक के पास ग्रीन बेल्ट के नवीनीकरण कार्य
2: वार्ड नंबर 2 पालम विहार d-block जोन 2 रेलवे ट्रैक के पास ग्रीन बेल्ट के नवीनीकरण कार्य

शिलान्यास
3: MCG के अंतर्गत पालम विहार ब्लॉक सी में बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण कार्य
शिलान्यास
4: नगर निगम गुरुग्राम के अंतर्गत साईं कुंज में रोड के निर्माण कार्य
5: चौमा वार्ड 3 के सरकारी माध्यमिक विद्यालय के निर्माण कार्य
6:चौमा वार्ड नंबर 3 में बहुउद्देशीय एवं सामुदायिक भवन के विस्तार के निर्माण कार्य
इनका शिलान्यास हुआ
7: सेक्टर 22A वार्ड नंबर 3 की सड़कों की रेकारपेटिंग करने के कार्य
8: सेक्टर 22A वार्ड नंबर 3 में बहुउद्देशीय भवन के निर्माण कार्य
9: चोमा वार्ड नंबर 3 में इंडोर स्टेडियम एवं बहुउद्देशीय भवन का निर्माण कार्य
10: वार्ड नंबर 3 में वाल्मीकि चौपाल के निर्माण कार्य का शिलान्यास
11: सेक्टर 23 मार्केट वार्ड नंबर 3 के निर्माण कार्य का शिलान्यास
12: वार्ड नंबर 3 पालम विहार I ब्लॉक रेलवे ट्रैक के पास ग्रीन बेल्ट के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ
13: गांव काटरपुरी में नंदी धाम गौशाला में टीन शेड कार्य का शिलान्यास
14: वार्ड नंबर 14 के पंचमुखी हनुमान मंदिर से सूर्य विहार चौक तक नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास
15: वार्ड नंबर 19 में राजीव चौक पर पार्किंग बनाने के निर्माण कार्य का शिलान्यास
16- बांध रोड बांध रोड वार्ड नंबर 19 में सीमेंट सड़क बनाने के निर्माण कार्य
17: MCG के अंतर्गत OBC बैंक हरसरू से द्वारका एक्सप्रेसवे तक ड्रेन और फुटपाथ के निर्माण कार्य
18: MCG के अंतर्गत गांव मोहम्मदपुर झाड़सा से C ड्रेन तक ड्रेन के निर्माण कार्य
19: वार्ड नंबर 19 के सभी पार्कों और ग्रीन बेल्ट में संशोधित पानी की पाइप लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ

उपरोक्त विकास कार्यों का शुभारंभ/ शिलान्यास PWD गेस्ट हाउस में हुआ।