विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने उत्तर प्रदेश प्रवास के दूसरे दिन आज घोसी लोकसभा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएँ जैसे- स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा व अन्य प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, खासतौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचने की जानकारी दी एवं सभी पात्र व्यक्तियों को इनसे लाभ लेने को कहा और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भारत को साल 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया।