“विकसित भारत संकल्प यात्रा” के अन्तर्गत जनसंवाद कार्यक्रम

राव इंद्रजीत सिंह अपने संसदीय क्षेत्र गुड़गांव में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” में सम्मिलित हुए, इस जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न गरीब कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम स्थल पर उन्होंने आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम आवास योजना व अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने वाले स्टॉल का निरीक्षण भी किया एवं “स्वनिधि से समृद्धि” योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और आजीविका कमाने के उद्देश्य से सूक्ष्म ऋण भी प्रदान किया। इसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी जी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभवों को साझा भी किया |