नए संसद भवन में सदन की कार्यवाही देखने आई गुरूग्राम संसदीय क्षेत्र की बहनें, बेटियां और छात्राएं

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान आह्वान पर आज नए संसद भवन में गुरूग्राम संसदीय क्षेत्र की बहनें, बेटियां और छात्राएं सदन की कार्यवाही देखने आई। इस दौरान उनके जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।

इस दौरान राव इंद्रजीत सिंह ने “महिला आरक्षण विधेयक – नारी शक्ति वंदन अधिनियम”, को लाने के लिए पीएम जी का हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि इसके जरिए महिलाओं को सियासी मंडल में अधिक सक्रिय भागीदारी की संभावनाएं मिली हैं। यह ऐतिहासिक कदम महिलाओं की सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति है, जिससे समाज में समानता और समरसता की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा है। इसके माध्यम से महिलाओं को सार्वजनिक नीतियों और निर्णयों में उनकी भूमिका में वृद्धि होगी, जो हमारे समाज को समृद्ध, समानित और विनाशील बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।