राव इंद्रजीत सिंह ने मानेसर निगम में 9.10 करोड़ रुपये की लागत से पूरे हुए 7 विकास कार्यो का उद्घाटन भी किया। इसमे गांव कासन की प्रजापति चौपाल व हरिजन चौपाल, गांव नैनवाल में फ़ूडपंडाल, किचन और टॉयलेट, गांव कासन में एसटीपी से मोनी बाबा गौशाला तक आरएमसी रोड का निर्माण व मेन फिरनी से एसटीपी कासन तक आरएमसी रोड का निर्माण, दिल्ली जयपुर रोड से शिकोहपुर गांव तक रोड की मरम्मत सहित वजीरपुर गांव से झुंड सराय मेन पटौदी रोड तक रोड की मरम्मत के विकास कार्य शामिल है।
आज गुड़गांव के मानेसर, नगर निगम में 9.10 करोड़ रुपए की 7 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
निम्न कार्यों का शिलान्यास:
1. नगर निगम मानेसर के अंतर्गत STP से मोनी बाबा गऊशाला (गांव कासन) तक RMC M40 रोड़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास।
2. वजीरपुर गांव के झुंड सराय मेन पटौदी रोड़ तक रोड की मरम्मत का शिलान्यास।
3. दिल्ली जयपुर रोड़ से शिकोहपुर गांव तक रोड़ की मरम्मत का शिलान्यास।
4. मेन फेरनी (गांव कासन) से STP कासन तक RMC M40 रोड़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास।5. फूडपंडाल, किचन और टॉयलेट ब्लॉक गांव नैनवाल के निर्माण कार्य का शिलान्यास।
6. प्रजापति चौपाल गांव कासन के निर्माण कार्य का शिलान्यास।7. गांव कासन में हरिजन चौपाल के निर्माण कार्य का शिलान्यास।