गुरुग्राम में तिरंगा यात्रा

संगठन द्वारा तय कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार, 7 अगस्त 2021 को यहां शहीदों के सम्मान में संसदीय क्षेत्र गुरुग्राम में तिरंगा यात्रा निकाली। इसकी शुरुआत केंद्रीय राज्यमंत्री, भारत सरकार राव इंद्रजीत सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हाॅल से की।
तिरंगा यात्रा से पहले उन्होंने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्दांजलि अर्पित की इस अवसर पर मिडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शहीदों के त्याग की बदौलत पाई आजादी के बाद भारत ने जमीं से लेकर आसमां तक हर क्षेत्र में बिजली की तेजी से उन्नति की है। राव इंद्रजीत सिंह ने आगे कहा कि, ‘आजादी के समय जहां देश में हम सुई भी नहीं बनाते थे, वहीं आज देश में बड़े-बड़े कारखानों में तोप व एयर क्राफ्ट भी बनाये जा रहे हैं। अंतरिक्ष के अंदर हम अपने देश के साथ-साथ दूसरे मुल्कों के सेटेलाइट भी भेजते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह मंशा है कि जब आजादी के 75 वर्ष पूरे हों तो हर एक नागरिक के सिर के ऊपर छत हो, हर नागरिक के घर में नल से जल की सुविधा हो, हर व्यक्ति के लिए रोजगार की व्यवस्था हो, इन सभी कार्यों को करने के लिए सभी मंत्री, सांसद, विधायक सहित भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता और देशवासी प्रयत्नशील है। तिरंगा यात्रा सिविल लाइन, अग्रवाल धर्मशाला, सदर बाजार व सोहना चौक से होते हुए कंपनी बाग पहुंचकर पूर्ण हुई। 
पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद करना सराहनीय 
राव इंद्रजीत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि खेल पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा जाने का निर्णय खेल के क्षेत्र में सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि गुलामी के दौर में जिस बेहतरीन खेल का प्रदर्शन मेजर ध्यानचंद ने किया था, उसके बाद अब मौजूदा हॉकी टीम के खेल प्रदर्शन से फिर से हम उसी मुकाम को हासिल कर पाए हैं।