दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) का निरीक्षण

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी के साथ गुरुवार 16 सितंबर 2021 की सुबह गुरुग्राम के सोहना के लोहटकी में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) का निरीक्षण किया 1350 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू होने के बाद पहली बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस प्रोजक्ट में चल रहे कामकाज को देखने पहुचेकार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क बनाने से विकास होता है. जब मेरी शादी हुई थी तब मेरे ससुराल में सड़क बन रही थी. उस समय रामटेक में सड़क बनाने के लिए मेरे ससुराल में मैंने बुलडोजर चलवा दिया था. अभी दिल्ली वडोदरा हाईवे के लिए राव इन्द्रजीत सिंह के भाभी का मकान आ रहा था. उन्होंने रोका नहीं बल्कि बुलडोजर चलवाया और सभी राजनेताओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए .अपने धन्यवाद सम्बोधन में राव इंद्रजीत सिंह ने नितिन गडकरी जी द्वारा सड़क निर्माण के कार्यों को प्रशंसा की और हरियाणा में राजमार्गों के तेजी से हो रहे निर्माण कार्यों के लिए आभार जताया