केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 20 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

Rao Inderjit Singh

माननीय केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के कर कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा प्रदेश में ₹20000 करोड़ की और दक्षिणी हरियाणा में ₹13800 करोड़ की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,

👉🏼रेवाड़ी-नारनौल राष्ट्रीय राजमार्ग, इसमें ‘अटेली बाईपास’ और ‘नारनौल बाईपास’ शामिल है। इस योजना पर करीब 2500 करोड रुपए खर्च होंगे। इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के बाद राजस्थान जाने वाले और नारनौल, रेवाड़ी आने वाले लोगों की यात्रा सुगम हो सकेगी।

👉🏼रेवाड़ी आउटर बाईपास, लगभग 800 करोड रुपए की लागत से 14 किलोमीटर लम्बा रेवाड़ी आउटर बाईपास का निर्माण किया जाएगा। यह बाईपास दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे के नजदीक रेवाड़ी झज्जर राष्ट्रीय राजमार्ग से चढ़कर नारनौल रोड पर उतरेगा। इससे रेवाड़ी शहर मे लगने वाले जाम से आम जनमानस निजात मिलेगी।

👉🏼चंडीगढ़ ग्रीन हाईवे का होगा शिलान्यास, महेंद्रगढ़ से चरखी दादरी, भिवानी ,रोहतक सोनीपत वह कुरुक्षेत्र होते हुए चंडीगढ़ को जोड़ने वाले ग्रीन हाईवे के निर्माण में करीब ₹9000 करोड रुपए की लागत आएगी। सिक्स लेन के बनने वाले ग्रीन फील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण 6 पैकेज में होगा और उसके निर्माण के बाद रेवाड़ी महेंद्रगढ़ चरखी दादरी भिवानी आदि क्षेत्र के लोगों का सीधा जुड़ाव चंडीगढ़ से इस राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए हो जाएगा।

👉🏼रेवाड़ी-पटौदी-गुड़गांव NH352W करीब 1524.35 करोड रुपए से बनने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग का करीब 46.11 किलोमीटर की लंबाई का होगा।

कार्यक्रम को सम्बोधन