एम्स के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले राव इंद्रजीत

गांव मनेठी में एम्स बनाने की घोषणा को पूरी करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात में इंद्रजीत ने क्षेत्र में एम्स के निर्माण की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने की जानकारी दी। राव ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि इस बार के बजट में हरियाणा को एम्स मिलना चाहिए ताकि पार्टी के मुख्यमंत्री की ओर से किए गए वादे को पूरा किया जा सके। ज्ञात हो कि सुल्तानपुर रैली में राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एम्स के निर्माण की मांग को उठाया था।

केंद्रीय स्वास्थय मंत्री ने चर्चा करने के बाद कहा कि वे जल्द ही इस बारे में केंद्रीय वित्तमंत्री से बात करेंगे।स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि हरियाणा के रेवाडी जिले के गांव मनेठी की पंचायत 200 एकड जमीन प्रदेश सरकार को निःशुल्क उपलब्ध करा रही है।