रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ, एक महीने में आईसीयू भी शुरू होगा

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 को नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में एक निजी कम्पनी द्वारा लगभग 90 लाख रुपये की लागत से बने ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का शुभारंभ किया और अगले एक महीने में आईसीयू के भी शुरू होने का आश्वासन दिया पंचकूला के बाद रेवाड़ी हरियाणा का पहला जिला होगा जहां के नागरिक अस्पताल में आईसीयू की सुविधा होगी

कार्यक्रम को सम्बोधन में कहा कि हमारी सावधानी ही हमें कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाएगी। कोरोना के केस भले ही कम हो रहे हैं, लेकिन तीसरी लहर का खतरा लगातार मंडरा रहा है। तीसरी लहर से अगर बचना है तो वैक्सीन लगवाएं और कोविड नियमों का पालन करें। इसके साथ ही मास्क लगाकर रखें और विवाह शादी जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में भीड़ न जुटाएं। इजराइल, अमेरिका जैसे देशों में भी कोरोना काबू नहीं आ रहा है। वहीं भारत में सरकार व प्रशासन के अथक प्रयासों से स्थिति काफी हद तक काबू में है। एक माह में एक निजी कम्पनी ने ऑक्सीजन का 500 लीटर क्षमता प्रति मिनट प्लांट लगाकर सराहनीय कार्य किया है। जिसके लिए कम्पनी की मैनेजमेंट, डीसी यशेंद्र व जिला प्रशासन बधाई के पात्र हैं। कोरोना काल में समाजसेवियों ने जानमाल की परवाह किए बिना सीधे पब्लिक में रहकर अच्छा कार्य किया। जिसके लिए मोदी सरकार की तरफ से दिल से सम्मान करता हूं। पूरे हरियाणा में ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ा, मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन ने प्रयास करके ऑक्सीजन की पूर्ति बनाए रखीं। देश में 32 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए 70 करोड़ को वैक्सीन लगना जरूरी है। देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। पंचकूला के बाद रेवाड़ी का नागरिक अस्पताल पूरे प्रदेश में ऐसा होगा जहां पर आईसीयू बेड की सुविधा होगी।