रेवाड़ी में डबल फाटक पर नवनिर्मित अंडर पास का फीता काटकर उद्घाटन

राव इंद्रजीत सिंह ने डबल फाटक अंडर पास का उद्घाटन किया जिसे केंद्र व राज्य सरकार ने 24 करोड़ की लागत से पूरा कराया | रेलवे लाइन से दो दुकड़ों में बंटी हुई थी रेवाड़ी| रेलवे लाइन के उस पार बसा है आधा शहर, आधा दर्जन वार्ड व डेढ़ दर्जन गांव | इस अंडरपास से अजय नगर, यादव नगर, कंकरवाली, विकास नगर, रामसिंह पूरा, शिव कॉलोनी व अन्य निकटवर्ती गांवों को मिलकर लगभग डेढ़ दर्जन गांवों को जाम से निजात मिलेगा और उनकी यात्रा सुगम होगी इस रेलवे फाटक से 16 गांवों को रास्ता जाता है। यहां से 5 रेलवे लाइने गुजरती हैं | जिसके कारण यहां का फाटक अक्सर बन्द रहने के कारण लोगों को दो किलोमीटर लम्बा रास्ता तय कर फाटक के उस पार जाना पड़ता था, इतना ही नहीं फाटक के उस पार एक श्मशान घाट भी है जहां तक शव यात्रा को भी दो किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था, लेकिन अब लोगों का यह आम रास्ता अंडरपास बनने से सुगम हो गया है। राव इंदरजीत ने बताया कि रेवाड़ी के अन्य रेलवे फाटकों का टेंडर हो चुका है जिसपर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।